शाहजहांपुर, अगस्त 13 -- नगर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। सोमवार रात गंगानगर निवासी किराना व्यापारी संजीव गुप्ता के घर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया। संजीव गुप्ता अपनी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल पर सो रहे थे, तभी चोर पास के खुले मकान से होते हुए उनके घर में घुस गए। गेट का कुंडा खोलकर कमरे में पहुंचे और सेफ का लॉक तोड़ दिया। संजीव के मुताबिक, चोर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने का हार, जंजीर, पेंडेंट और चार अंगूठियां ले गए। आहट होने पर व्यापारी की आंख खुली, लेकिन चोर भागने में सफल रहे। सूचना पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, हालांकि चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...