सहारनपुर, मई 20 -- रामपुर मनिहारान नगर के मेन बाजार में व्यापारी के बेटे को अज्ञात नकाबपोश युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवकों की पहचान करने के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। व्यापारी के बेटे पर हमले को लेकर व्यापारियों में रोष है। नगर के गुरुद्वारा चौक के पास गली में व्यापारी अकरम जूतों की दुकान करता है। दोपहर के समय दुकान पर अकरम का पुत्र नोमान बैठा था कि अचानक नकाबपोश युवकों ने अकरम के पुत्र नोमान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और भाग खड़े हुए। देखते ही देखते व्यापारी एकत्र हो गए। उसके बाद नोमान को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने नोमान की हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना संबंधित जानकारी ली...