गाज़ियाबाद, फरवरी 26 -- मुरादनगर। नगर की टंकी रोड कॉलोनी में मंगलवार रात के किराना व्यापारी के मकान में घुसकर बदमाश तीन लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही। टंकी रोड कॉलोनी निवासी नितिन सिंघल ने बताया कि मंगलवार रात को परिवार के अन्य लोग अपने कमरों में सोने चले गए। बुधवार सुबह साढ़े चार बजे के आसपास पत्नी अंजू गुप्ता की आंख खुली और वह कमरे से बाहर आईं। उन्होंने देखा कि बराबर वाले कमरे का दरवाजा खुला है और सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों को जगाया। नितिन ने बताया कि बदमाश दीवार फंादकर अंदर आए और कमरे का ताला तोड़कर नकदी के साथ सोने के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी की इस वारदात के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पीड़ित ने इस संबंध में मुरादनगर थ...