अयोध्या, मई 4 -- रुदौली। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक व्यवसाई और विदेश में रहने वाले के घर को निशाना बनाया। चोरों ने लगभग 65 लाख रुपए नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। रुदौली कोतवाली के भिटौरा गांव निवासी व्यवसायी रामपाल गुप्त घर के नीचे ट्रेडर्स का थोक व्यवसाय करते है और पहली मंजिल पर परिवार रहता है। शुक्रवार की रात चोर घर के सामने से पहली मंजिल तक पहुंच गये। चोरों ने घर एक- एक करके सभी स्टोर वेल का ताला तोड़कर रखा 50 से 55 लाख रुपये नगदी व माता, पत्नी व बहू के सभी जेवरात समेट लिए। पीड़ित ने सूचना रुदौली कोतवाली पुलिस को दी। वहीं घटना स्थल पर सीओ आशीष निगम व कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं दूसरी ओर गांव के विनोद विदेश में...