हाथरस, नवम्बर 11 -- व्यापारी के घर में घुसा संदिग्ध, लोगों ने की पिटाई - कस्बा मुरसान के मोहल्ला मिश्रान का मामला - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस संदिग्ध को ले गई अपने साथ हाथरस। कस्बा मुरसान के एक मोहल्ला निवासी व्यापारी के घर में घुसे संदिग्ध व्यक्ति की भीड़ ने पिटाई कर दी। पुलिस संदिग्ध को अपने साथ थाने ले गई। मुरसान के मोहल्ला मिश्रान गली निवासी मयंक अग्रवाल के अनुसार रविवार की रात को करीब 11 बजे तीन चोर उनके मकान की ऊपरी मंजिल से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान उनके पालतू कुत्ते के भौंकने पर दो चोर भाग निकले जबकि एक चोर पड़ोसी के घर में छिप गया। लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पुलिस युवक को हिरासत में ले कर पुलिस थाने चली गई। मयंक अग्रवाल ने बताया कि दो नवंबर को विकासखंड मुरसान स्थित उनके दूसरे मकान से चोर लाखों रुपये की नकदी...