लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर पुलिस ने व्यापारी के मकान का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात पूर्व नौकर ने की थी। बुधवार को पुलिस ने पूर्व नौकर को उसके दो साथियों संग गिरफ्तार किया। वहीं, सरोजनीनगर पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो किशोर समेत छह को गिरफ्तार किया है। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सचिन कुमार उर्फ लवकुश निवासी गोंडा हालपता श्रीराम मैरिज हॉल के पास अलीगंज, अल्ताफ खान निवासी पांडेय टोला अलीगंज और नूरुद्दीन उर्फ समीर निवासी कैसरगंज बहराइच हालपता अलीगंज हैं। 11 मई की देर रात शरद जैन के घर आरोपी दीवार फांदकर दाखिल हुए थे। जेवर, नकदी समेत अन्य सामान बटोरने के बाद चोर नौकर संतोष का भी फोन ले गए थे। सीसी कैमरे में नकाबपोश चोर कैद हुए थे। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन पीड़ित के घर...