गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तिवारीपुर इलाके के सूर्यकुंड में रहने वाले व्यापारी अंबुज गुप्ता के घर 22 जुलाई को चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से सोने के हार समेत लाखों रुपये कीमत के गहने बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपित की पहचान लखनऊ के मड़ियाहू थाना क्षेत्र के साहू कॉलोनी निवासी अकबर खान के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, अंबुज परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए थे। वापस आने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। अलमारी का ताला तोड़कर चोर भारी मात्रा में गहने उठा ले गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से सोने का हार, सोने का टीका, एक सोने की...