लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 31 -- पलिया दुधवा रोड स्थित मां काली मंदिर के पास एक व्यापारी के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। घर वालों की गैरमौजूदगी में घर में घुसे चोर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ले गए। बालाजी से घर लौटे परिजनों को मेन गेट का ताला टूटा मिला और घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे चेक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पलिया के दुधवा रोड स्थित रामचंद्र गुप्ता के मकान में बुधवार को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे तीन बेटियों व एक बहूं के सोने चांदी के गहने नगदी व 90 चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब रामचंद्र गुप्ता गुरुवार की सु...