उरई, नवम्बर 3 -- जालौन। मोहल्ला नया खंडेराव में सीओ ऑफिस के आगे रविवार रात को कलर्स व्यापारी के घर व दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 40 हजार रुपये नकद सहित करीब तीन लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। नयाखंडेराव निवासी हर्षवर्धन गुप्ता ने पुलिस को बताया वह घर में रंगाई पुताई के सामान और कलर की दुकान है। रविवार शाम सात बजे दुकान बंद कर दी थी। इसके साथ परिवार के साथ छिरिया सलेमपुर गांव जाना था। तो दुकान और घर पर ताला लगाकर वह छिरिया सलेमपुर चले गए। रात में चोरों ने घर व दुकान का ताला तोड़ अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान की गोलक में रखे 20 हजार रुपये नकद और घर की अलमारी में रखे 20 हजार रुपये न...