शामली, जून 6 -- अनाज मंडी में व्यापारी के गल्ले से दो लड़कों ने 18 हजार की नकदी को साफ कर दिया है। घटना को लेकर व्यापारियों ने हंगामा करते हुए दोनों लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। मोहल्ला सरावज्ञान निवासी संजय जैन की किरयाना की दुकान अनाज मंडी में स्थित है। शुक्रवार के दोपहर संजय अपनी दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहा था। इसी दौरान दो संदिग्ध लड़के दुकान के भीतर घुस गए गल्ले में रखें 18 हजार की नकदी को निकाल कर फरार हो गया। जब दुकानदार गल्ले में पैसे धरने के गया तो गल्ले से नगदी गायब देखकर होश उड़ गए। उसने सीसी कैमरे में देखा तो दो संदिग्ध लड़कों दुकान के भीतर घुसे मिले। दुकानदार ने आसपास के दुकानदारों की मदद से बाजार की घेराबंदी कर दोनों आरोपी लड़कों को मौके पर ही दबोच लिया। तथा पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनों आरोपियों...