हरदोई, अगस्त 19 -- हरदोई। साइबर ठगों की एक बड़ी करतूत सामने आई है। नगर के आटो सर्विस व्यापारी विनीत कपूर के खाते से शनिवार को 25 हजार की ठगी कर ली गई है। उन्होंने बताया की 25 हजार रुपए के चार मैसेज उनके मोबाइल पर आए थे, आशंका के चलते उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया, जिससे मात्र एक ट्रांजैक्शन ही हो पाया। जिसकी धनराशि से ऑनलाइन मोबाइल फोन की शॉपिंग कर साइबर ठगों ने डिलीवरी करवा ली है। ठगी की सूचना उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित नंबर 1930 पर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...