बिजनौर, सितम्बर 20 -- धामपुर। पालिका ईओ के खाते से एक लाख की ठगी के बाद साइबर ठगों ने नगर के व्यापारी नीरज रस्तोगी के खाते से भी दो लाख नौ हजार रुपए की धनराशि उड़ा दी। कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर में रस्तोगी प्रोविजन स्टोर के स्वामी नीरज रस्तोगी ने अवगत कराया है कि यूनियन बैंक में रस्तोगी प्रोविजन स्टोर के नाम से खाता संख्या संचालित है। 14 सितंबर 2025 को उनके इस खाते से एक लाख 49 हजार रुपए तथा 60 हजार रुपए दो बार कट गए हैं जबकि उनके स्तर से कोई लेनदेन नहीं किया गया है। मामले की नीरज रस्तोगी ने शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच से की। व्यापारी नीरज रस्तोगी ने पुलिस से अपने खाते में उक्त धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। उधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...