हरिद्वार, जून 5 -- ज्वालापुर क्षेत्र के एक व्यापारी के बैंक खातों से जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज और नकली हस्ताक्षरों के जरिए करीब 13 लाख रुपये निकाल लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर व्यापारी राहुल राय निवासी हरिलोक कॉलोनी, ज्वालापुर ने आरोप लगाया है कि वह शर्मा एंड फूड मार्ट नाम से व्यापार करते हैं और इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, आर्यनगर शाखा से आठ लाख रुपये का ऋण लिया था। यह राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई थी। राहुल के अनुसार, कुछ समय बाद उन्हें जानकारी मिली कि गंगा ट्रेडर्स नामक संस्था के नाम पर उनके फर्म के खाते से छह लाख रुपये निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...