बदायूं, अक्टूबर 10 -- बदायूं। व्यापारी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कर्रवाई की जा रही है। थाना व कादरचौक कस्बे के रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ रिंकू 45 वर्ष पुत्र सुरेश चन्द जो लकड़ी और गल्ले का व्यवसाय करते थे, उधार के पैसे मांगने के विवाद में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि मृतक की मौत फंदे से लटकने के कारण होना पाया गया। इसके बाद मृतक के भाई सुमित कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि उनके भाई ने मौसमपुर के रहने वाले किताब सिंह उर्फ भूरे को चार लाख तीन हजार रुपये...