सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- कादीपुर, संवाददाता । कादीपुर खुर्द में व्यवसाई पुत्र की हत्या मामले में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बाजार में शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम लगाया। काफी देर तक मानमनौवल के बाद जाम हटा, इस बीच लगभग चार घंटे तक कादीपुर से चांदा रोड बाधित रहा। मौके पर मौजूद एसडीएम उत्तम तिवारी ने परिजनों को उनकी मांग के प्रति आश्वस्त किया। परिजनों ने मृतक के वारिसान को तीस लाख मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी तथा कार्यक्रम तक सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की थी। जाम की सूचना पर सीओ विनय गौतम कोतवाल श्यामसुंदर, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। समझौते के बाद गोमती नदी के देवाढ़ घाट पर मृतक राकेश का दाह संस्कार किया गया। जाम हटने के बाद शव का दाह संस्कार होने से स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली। अभी तक राकेश के हत्यारे पुलिस की पकड़ से...