अंबेडकर नगर, मई 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। व्यापारी की मोबाइल हैक करके साइबर अपराधियों ने डेढ़ लाख से अधिक रुपए की आन लाइन खरीदारी कर ली। बैंक खाते से रुपयों की कटौती का संदेश आने के बाद व्यापारी के होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली जलालपुर में तहरीर दी है। जलालपुर नगर निवासी व्यापारी विनोद सोनी ने कोतवाली में दिए तहरीर में कहा है कि अनजाने में उसकी मोबाइल हैक कर ली गयी और बीते 26 अप्रैल को उसकी मोबाइल पर बैंक खाते से रुपयों की कटौती के संदेश आने शुरू हुए, जिसमें अलग अलग बैंक शाखा से कुल एक लाख 88 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई थी। उसने मोबाइल की जांच की तो पता चला कि मोबाइल हैक है। व्यापारी ने आनन फानन में बैंक शाखाओं को सूचित करते हुए मोबाइल सही कराया। व्यापारी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत कोतवाली जलालपुर में की है। कोतवाल संतोष कुमार स...