हाथरस, अक्टूबर 10 -- हाथरस। कस्बा मुरसान की बनखंडी महादेव कॉलोनी में बाइक सवार दो बदमाश आ गए। यहां पर बदमाशों ने व्यापारी की मां व पत्नी पर तमंचा तान दिया। यहां पर व्यापारी की वृद्ध मां ने बदमाशों का विरोध करते हुए उनके ऊपर वायपर से वार कर दिया। यह देख बदमाश भाग गए। वृद्धा के साहस को देख बदमाश घबराकर भाग गए। भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। मौके पर पहुंच पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। मुरसान के बनखंडी महादेव कॉलोनी के रहने वाले उदित अग्रवाल की मानें तो गुरुवार की सुबह करीब 11:00 उनकी पत्नी व मां परिवार सहित घर पर थे। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक घर पर पहुंचे। बदमाशों ने उदित अग्रवाल की पत्नी शिल्पी अग्रवाल से एक टी-शर्ट वापस करने की बात कही और बताया उन्होंने शर्ट वापस करने के लिए भेजा है। उदित अग्रवाल खाद बीज के व्यापारी ह...