मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- सकरा। एसटीएफ और सकरा पुलिस ने शनिवार को कटिहार जिले के कोढ़ा थाने के जुराबगंज गांव में छापेमारी कर सुजावलपुर चौक स्थित एक मिठाई दुकान के पास से 23 जुलाई को मवेशी व्यापारी की बाइक की डिक्की से चोरी हुए ढाई लाख रुपये बरामद कर लिया। मामले में पीयर थाने के मुतलुपुर बरखेड़ा निवासी मवेशी व्यापारी प्रमोद राय ने सकरा थाना में केस दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि जुराबगंज निवासी मंगल कुमार के घर छापेमारी कर पुलिस ने ढाई लाख रुपये, पासबुक, एटीएम, चेकबुक व अन्य कागजात को बरामद कर लिया। आरोपित भागने में सफल रहा। गौरतलब है कि प्रमोद राय एसबीआई शाखा से ढाई लाख रुपये की निकासी कर ससुराल जा रहा था। सुजावलपुर चौक स्थित एक मिठाई दुकान पर रुक कर कुछ सामान खरीदने गये। इसी बीच दो बदमाशों ने डिक्की खोलकर रुपया रखा थै...