कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम के दौरान सोमवार को हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। व्यापारी की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। इसके बाद सभी की तलाश शुरू कर दी गई है। भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे जाम लगा था। इसी दौरान भरवारी निवासी कपड़ा व्यापारी विकास केसरवानी अपनी कार से वहां पहुंच गए थे। उनके साथ परिवार भी था। जाम लगा होने की वजह से उनकी गाड़ी भी फंसी थी। आरोप है कि इसी बीच कुछ युवकों ने व्यापारी विकास केसरवानी के साथ बहस शुरू कर दी थी। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की थी। व्यापारी के परिवार के साथ भी अभद्रता की गई थी। इस दौरान फाटक पर घंटेभर तक हंगामा हुआ था। मामले में पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर...