बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक व्यापारी ने अपनी पत्नी पर घर में चोरी करवाने का मुकदमा दर्ज कराया। पूछताछ करने पर पत्नी द्वारा हत्या की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर उसकी पत्नी संग आठ लोगों के खिलाफ घर से चार लाख की नगदी, जेवरात चोरी कराने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली के रहने वाले व्यापारी रोहित चंद्र ने बताया कि वह रोज तड़के मंडी समिति के लिए निकल जाते थे। 14 जून को जब वह घर लौटा तो देखा कि घर से लगभग चार लाख रुपये नगद, एक तोला सोना और अन्य गहने गायब हैं। जब इस संबंध में पत्नी उमा रानी उर्फ एसलीन से पूछा गया तो वह जवाब देने से बचने लगी। व्यापारी ने शक के आधार पर पत्नी के मोबाइल में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग चालू कर दी। इसके बाद उसे ल...