शाहजहांपुर, मई 28 -- पुवायां, संवाददाता। शाहजहांपुर रोड पर सोमवार की शाम इनवर्टर बैटरी के व्यापारी मनीष सिंह की दुकान में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। व्यापारी मनीष सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की है। नगर के मोहल्ला गांधीनगर निगोही रोड निवासी मनीष सिंह की शाहजहांपुर रोड पर इनवर्टर बैटरी की दुकान है, सोमवार के शाम पास के गांव बसखेड़ा बुजुर्ग के 20 से 25 लोग लाठी डंडा लेकर मनीष की दुकान में घुस गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान दुकान पर मनीष के साथ भाई आशीष, माता गोमती सिंह और 13 वर्षीय बेटी श्रद्धा मौजूद थी। हमलावरों ने मनीष के साथ-साथ माता, भाई एवं बेटी को भी जमकर पीटा। घटना के बाद हमलावर अपनी-अपने बाइकों से लाठी डंडा लहराते हुए राजीव चौक से होकर निकले। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुं...