मेरठ, जून 25 -- देहलीगेट थाना क्षेत्र के कोटला बाजार में मंगलवार रात एक प्रोविजन स्टोर में घुसकर तीन युवकों ने व्यापारी और नौकर से मारपीट कर डाली। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने हमलावारों की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी ने थाने में मौखिक शिकायत की है। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के पंजया निवासी शगुन रस्तौगी ने बताया कि कोटला बाजार में ज्ञान प्रोविजन स्टोर के नाम से दुकान है। रात करीब दस बजे एक युवक दुकान पर सामान लेने आया और सामान के रेट को लेकर युवक से कहासुनी हो गई। जिसके बाद युवक वापस लौट गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद युवक अपने दो साथियों को स्कूटी से लेकर दुकान पर पहुंचा और दुकान में अंदर घुसकर नौकर सलाउद्दीन से मारपीट शुरू कर दी। हम...