अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के धनीपुर में व्यापारी का फोन हैक कर शातिरों ने खाते से हजारों रुपए की नगदी पार कर दी। पीड़ित अज्ञात के खिलाफ साइबर थाने में तहरीर दी है। धनीपुर निवासी संजय कुमार यादव व्यापारी हैं। उनका एक्सिस बैंक धनीपुर में खाता है। आरोप है कि हैकर्स ने मोबाइल को हैक कर लिया। इसी बीच खाते से तीन बार में 75 हजार रुपए पार कर दिए। अब उनके नंबर से अन्य लोगों को लिंक भेज रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...