फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- सुल्तानपुर घोष। थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे में बुधवार रात कपड़ा व्यापारी उमेश सेन उर्फ साधु का शव किराए की दुकान में फंदे पर लटका मिला। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन जब कमरे पर पहुंचे और शटर उठाया तो मौके की स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए। परिवार ने मकान मालिक द्वारा दुकान खाली कराने के दबाव और मानसिक तनाव को मौत की वजह बताया है। परिजन मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिलने का दावा कर रहे हैं। लेकिन पुलिस ने पत्र मिलने से इनकार किया है। बताया कि वह सिर्फ सादा कागज है। घटना से कस्बे में तनाव फैल गया है। परिजनों के मुताबिक उमेश सेन बीते कई वर्षों से पटेल मार्केट में दुकान चला रहे थे। इसी दौरान मकान मालिक ने उनसे 50 हजार रुपये एडवांस डिपॉजिट जमा करने या दुकान खाली करने का दबाव बनाना शुरु कर दिया। आरोप है कि उसने मृतक को य...