पीलीभीत, मई 19 -- उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में महिला शाखा का विस्तार किया गया। उपरांत पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। जिलाध्यक्ष एमए जिलानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि के बाद भारतीय सेना के शौर्य को सरहा गया। प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल ने व्यापारियों के मुद्दों पर चर्चा की। पूरनपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा कि आएदिन फ़ूड सैंपलिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को बिना वजह परेशान किया जाता है। ऑनलाइन सामान का ना तो सैंपल भरा जाता है, न कभी ये देखा जाता है कि ऑनलाइन वाले कितने टैक्स की चोरी कर रहे हैं। अमरिया के नगर अध्यक्ष असगर नूर ने भी विचार रखे। ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सपना ...