हरिद्वार, जनवरी 16 -- राज्य व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के चेयरमैन सुनील सिंघी एवं दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन के हरिद्वार आगमन पर स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा कि मध्यम वर्ग का व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और उसका संरक्षण करना सरकार व व्यापारिक संगठनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शीघ्र ही व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर संगठन की ओर से चेयरमैन सुनील सिंघी को ज्ञापन सौंपा गया। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने कहा कि व्यापारिक संगठनों क...