बहराइच, जून 28 -- बहराइच। दानवीर भामाशाह जी की जयन्ती व्यापारी कल्याण दिवस पर विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डिप्टी कमीश्नर चन्द्रकेश गौतम व अन्य अधिकारियों के साथ दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। समारोह में जिले के सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...