मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन के आडीटोरियम में दानवीर भामाशाह जयंती ''व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। शुभारम्भ नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या, डीएम प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान लोक भवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण व्यापारियों को दिखाया गया। लोक गायिका कुसुम पाण्डेय व उनकी टीम ने देशभक्ति व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि मेवाड़ के माटी के लाल भामाशाह को जयंती पर शत-शत नमन करता हूं। उनका जन्म 29 जून 1547 में हुआ था। भामाशाह ने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहाकि भामाशाह की विचार धारा थी कि वे जिएंगे देश के लिए और मरेंगे भी देश के लिए सोच रखते थे।...