पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल तीन सितंबर को व्यापारी दिवस मनाएगा। इससे पूर्व तैयारियों और व्यापारियों के मुद्दे पर व्यापक चर्चा की गई। जिला महामंत्री विनीत अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में नगरी इकाईयों समेत युवा इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा। व्यापारियों ने जिले से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन कराने की मांग पर चर्चा की ताकि व्यापार बढ़े। तय हुआ कि सांसद/केन्द्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के आगमन पर उनकों ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला अध्यक्ष देवेश बंसल ने बैठक में अमेरिकी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया गया। तीन सितंबर को व्यापारी दिवस में सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा। इसमें 21 व्यापारियों को व्यापारी भूषण सम्मान से सम्मानित कि...