हरिद्वार, जुलाई 10 -- कांवड़ मेला-2025 में स्वच्छता व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने इस बार खास पहल की है। मेले के दौरान जिन इलाकों में भीड़ के चलते कूड़ा गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं, वहां दुकानदार अब खुद कंपोस्टेबल बैग में कूड़ा एकत्र करेंगे। नगर निगम की ओर से इन दुकानदारों को पहले ही 20-20 बैग वितरित किए जा रहे हैं। नगर निगम का लक्ष्य 500 से अधिक दुकानों में 10 हजार से अधिक बैग बांटने का है। नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर बनाई गई योजना के तहत अपर रोड, भीमगोड़ा, सुभाष घाट समेत उन प्रमुख मार्गों को चिह्नित किया गया है जहां हर साल भारी भीड़ के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। ऐसे स्थानों पर अब कूड़ा जमा करने के लिए गाड़ियों की निर्भरता नहीं रहेगी। दुकानदार अपने यहां से निकलने वाले कूड़े को कंपोस्टेबल बैग में इक...