विकासनगर, सितम्बर 26 -- विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान ने शुक्रवार को विकासनगर बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से मुलाकात की और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने जीएसटी को लेकर भी व्यापारियों से संवाद किया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना न केवल हमारी परंपराओं और स्थानीय उद्योगों को मजबूत करता है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। जीएसटी में बदलाव किया गया है। ताकि, इसका लाभ आम लोगों को मिल सके। व्यापारियों से भी उन्होंने जीएसटी का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष शुभम गर्ग, ब्लॉक प्रमु...