शामली, जुलाई 1 -- नगर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं नगर के सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने मिलकर पौधरोपण किया। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। जितने अधिक पेड़ होंगे, उतनी ही स्वच्छ हवा और बेहतर जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमें अपनी धरती और भविष्य की पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराता है। कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापा...