फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया। व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि सभी एकजुट रहेंगे तो हर कीमत पर समस्याओं का समाधान होगा। बैठक में जीएसटी कार्यालय के सुदूर क्षेत्र में स्थापित किए जाने की कार्रवाईका भी कड़ा विरोध किया गया। मांग की गयी कि जिला मुख्यालय पर ही पहले की तरह जीएसटी कार्यालय रहना चाहिए। फतेहगढ़ के एक धर्मशाला में बैठक के दौरान नए सदस्यो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों के सामने हर स्तर पर समस्यायें मुंहबाये खड़ी हैं। इसके समाधान के लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। विभिन्न प्रकार की प्रवर्तन कार्रवाई में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को साथ न लिये जाने पर भी आपत्ति जतायी गयी। नगर अध्यक्ष उमेश चत...