संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को मेंहदावल थाना परिसर में क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायियों पर अपराधियों की नजर हमेशा बनी रहती है, इसलिए सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इससे न केवल संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि किसी भी आपराधिक वारदात की स्थिति में पुलिस को जांच में काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने स्वर्णकार बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई ग्राहक सोना बेचने अथवा गिरवी रखने आता है तो उसकी पूरी तरह से पहचान व सत्यापन अवश्य करें। बिना जांच-पड़ताल के क...