फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रेलवे रोड पर बिजली के पोल शिफ्टिंग किए जाने को लेकर फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने कड़े तेवर दिखाये। पोल शिफ्टिंग की समय सीमा 26 सितंबर को खत्म हो रही है। इसको देखते हुये व्यापारी फिर सड़क पर आंदोलन करने के मूड में आ गए थे। इस पर बिजली निगम के अधिशासी अभियंता बृजभान मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेलवे रोड पर पोल शिफ्टिंग के अब तक हुये कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने 15 दिन का और समय काम पूरा होने के लिए मांगा है। इस पर व्यापारी शांत हुए। रेलवे रोड पर बिजली के पोल शिफ्टिंग करने के लिए 26 जुलाई को चौक में व्यापारियों ने धरना दिया था तब बिजली निगम के अधिशासी अभियंता ने लिखित रूप से 60 दिन का समय मांगा था। इसके बाद भी यहां पर काम काफी अवशेष है। जिलाध्यक्ष मनोज म...