अमरोहा, मई 15 -- डिडौली कोतवाली परिसर में बुधवार को व्यापारियों के साथ बैठक की गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि संवाद का उद्देश्य व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करना व आपसी समन्वय के माध्यम से कानून-व्यवस्था को मजबूत करना रहा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस हर वक्त सतर्क है। व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील कर कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। निरीक्षक अपराध सतीश कुमार ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। अपराधियों की कड़ी निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान मोहित चौधरी, कृष्णन पंवार, सत्यपाल सिंह, मोहम्मद रफी, इरफान अली, मलखान सिंह, विनय...