हरिद्वार, जनवरी 30 -- उपनगरी ज्वालापुर के रेलवे रोड बाजार में व्यापारियों की शौचालय संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए सचिव एचआरडीए मनीष सिंह क्षेत्र के व्यापारियों से वार्ता करेंगे। साथ ही शौचालय निर्माण के लिए भूमि का चिह्निकरण किया जाएगा। भूमि चिह्नित होने के बाद बाजार में शौचालय के निर्माण का काम शुरू करने की योजना है। नगर निगम के अधिकारियों को भी सचिव एचआरडीए ने भूमि चिह्नित करने के लिए पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...