हजारीबाग, मई 28 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस ने डांड़ हाट बाजार आने जाने वाले व्यापारियों से लूटपाट करने पहुंचे दो कुख्यात बदमाशों को इचाक रनिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने दो कुख्यात बदमाश शिवकुमार उर्फ शिवा और राहुल कुमार उर्फ रॉकी को एक लोडेड पिस्तौल और तीन जिंदा गली के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से बिना नंबर के दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस के पकड़ में आए दोनों बदमाशो ने पिछले दिनों इचाक मोड़ सालपणी॔ पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या कर 14 लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। यह जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि ईचाक थाना क्षेत्र के रहिया मोड़ के पास हथियार के साथ दो युवक संदिग्ध अ...