हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में सोमवार को हुई बैठक में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म प्रचार अभियान समिति के प्रदेश संयोजक व सांसद अजय भट्ट ने बताया कि भाजपा प्रदेश में जीएसटी बचत उत्सव मना रही है। इसके तहत सभी जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद, विधायक व दायित्वधारी अपने-अपने क्षेत्रों में बाजारों में जाकर व्यापारियों से भेंटकर उनसे पूर्ण रूप से स्वदेशी अपनाने व घटी हुई जीएसटी दरों का फायदा आम ग्राहकों तक पहुंचाने की अपील करेंगे। बैठक के बाद सांसद अजय भट्ट व जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट के नेतृत्व में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक स्थित मुख्य बाजार में व्यापारियों से सम्पर्क करते हुए उनसे स्वदेशी अपनाने व घटी हुई जीएसटी दरों का फायदा आम जनता...