अमरोहा, दिसम्बर 1 -- गजरौला। एसडीएम विभा श्रीवास्तव एवं नगर स्वच्छता प्रेरक एवं पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने रविवार को नगर पालिका सभागार में व्यापारियों की बैठक लेते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्नान किया। कहा कि दूसरे लोगों को भी एसआईआर के तहत फार्म भरने के लिए प्रेरित करें। जागरूकता से ही शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाना संभव है। यह बहुत जरूरी दस्तावेज है। इस मौके पर सुबोध सिंघल, रामप्रकाश गर्ग, सोनू गर्ग, राजीव मित्तल, अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...