पीलीभीत, नवम्बर 25 -- अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया की अध्यक्षता में व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। एएसपी ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों से पुलिस संबंधित उनकी समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट वीवी तोमर, एसडीएम सदर, सीओ यातायात , ईओ नगर पालिका सहित जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारी रहे। बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, बिजली आपूर्ति तथा नगर क्षेत्र की स्वच्छता वअन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बताया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...