कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर। यातायात की समस्या को लेकर डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने व्यापारियों संग बैठक की। जिसमें ई रिक्शा को नियंत्रित करने की पर चर्चा हुई। उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने रूट घटना का प्रस्ताव रखा। घंटाघर चौराहा मंदिर के सामने बंद रास्ता खोलने व अन्य बंद चौराहों को खोलने पर समीक्षा करने की बात कही गई। डीसीपी के मुताबिक अब महानगर में ई रिक्शा रूट पर अब 15 हजार से ज्यादा ई रिक्शा एक रूट पर रखने का विचार है। फीटा के उमंग अग्रवाल ने रूट के हिसाब से अलग-अलग नंबर देने का विचार दिया। बैठक में प्रमुख रूप से अब्दुल वहीद, पवन गौड़, ई रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य व्यापारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...