गिरडीह, अक्टूबर 13 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जिला उद्योग केंद्र गिरिडीह व एमएसएमई शाखा धनबाद ने खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस स्कीम) के तहत निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (जीइएम) पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को जमुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को निर्यात संवर्द्धन, जेम (जीइएम), नया बाजार सृजन, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण आदि के बारे में वृहद रूप से जागरुक करते हुए जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी व अन्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम संयोजक एमएसएमई धनबाद के सहायक निदेशक सुजीत कुमार ने अतिथिय...