कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में व्यापार व उद्योग बन्धु समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों व उद्यामियों की समस्याएं सुनते हुए उनका निराकरण करने में शिथिलता न बरतने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। व्यापार बंधु समिति की बैठक में पश्चिम शरीरा चौराहे पर 15 गुणे 20 फिट का चट्टा निर्माण कर व्यापारियों को आवंटित किये जाने एवं सड़क किनारे पटरी (फुटपाथ) बनाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि भूमि का चिन्हांकन कर सम्बन्धित विभागों से एनओसी प्राप्त किया जा रहा है। अंतू का पुरवा वार्ड छ: दारा नगर में विद्युतीकरण एवं रास्ता व नाली की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। सराय अकिल स्थ...