हल्द्वानी, जनवरी 7 -- हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने नितिन लोहनी की निर्मम हत्या पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि जैसे शांत प्रदेश में इस तरह की आपराधिक मानसिकता के लिए कोई जगह नहीं है। एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस जघन्य कांड को अंजाम देना शर्मनाक है, जिसने पूरे क्षेत्र को दागदार किया है। उत्तराखंड के समस्त व्यापारी समाज ने इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त पैरवी की अपील की है। व्यापारियों का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में कड़ा संदेश जाए। नवीन वर्मा ने चेतावनी दी कि देवभूमि की सुरक्षा और शांति से खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...