रुद्रप्रयाग, अप्रैल 25 -- व्यापारियों ने आर्थिक मंदी के दौर में नगर पंचायत द्वारा नगर निकायों में टैक्स लगाने को लेकर नगर पंचायत को पत्र लिखकर कहा कि इसमें किसी तरह की बढोतरी न की जाए। व्यापारियों को टैक्स और लाइसेंस शुल्क पर नया आर्थिक बोझ न डाला जाए। अगस्त्यमुनि नगर व्यापार संघ ने नगर पंचायत को पत्र लिखकर व्यापारियों की परेशानी को सामने रखा है। नगर व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष से व्यापारियों पर यूजर चार्ज लगाया जा रहा है जबकि इससे पूर्व लाइसेंस शुल्क भी बड़ी राशि के साथ प्रतिष्ठानों से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार की आर्थिक मंदी, आनलाइन शापिंग के साथ-साथ किराए-भाड़े में बढ़ोतरी ने पहले से ही व्यापारियों की कमर तोड़ रखी है, जैसे-तैसे लोग गुजर-बसर कर रहे हैं। ऐसे में नगर निकायों के भारी भरकम लाइसेंस शु...