शामली, जनवरी 29 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष घनश्यादास गर्ग के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होेने 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग, जिलाध्यक्ष सूर्यवीर सिंह व नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एडीएम संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश के 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों को 3000 रूपये माह की पेंशन योजना लागू होनी चाहिए। व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर कराया जाए ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा आग, बाढ़ या परलय होने पर उसको राहत मिल सके। कमर्शियल विद्युत दरे घरेलू व...