अल्मोड़ा, सितम्बर 13 -- क्वारब से दिन-रात और मालवाहनों की आवाजाही शुरू करने की मांग को चला अभियान जारी है। शनिवार को व्यापारियों ने चौघानपाटा के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोगों से आंदोलन को समर्थन देने की अपील की। क्वारब से मालवाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है। रात में खतरे को देखते हुए सभी वाहनों का संचालन रोका गया है। इससे व्यापारी नाराज हैं। व्यापारियों का कहना है कि तराई से माल इसी मार्ग से यहां पहुंचता है। लेकिन आवाजाही बंद होने से ट्रासपोर्टरों को अतिरिक्त फेरा लगाकर माल मंगवाना पड़ रहा है। इसमें उन्हें अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। वहीं, व्यापारियों को समान महंगे दाम में बेचना पड़ रहा है। इसका सीधा असर व्यापारियों और आम जनता पर पड़ रहा है। कहना है कि अगर क्वारब से माल वाहनों का संचालन शुरू नहीं किया गया तो वह प्रस्तावित कार्यक्रम ...