हापुड़, मई 6 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा हमले के 12 दिन बाद भी लोगों का रोष कम नहीं हो रहा है। शहर के प्रमुख बाजार गोल मार्केट में सोमवार को व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा रखकर उसे जूतों से रौंदा। दिनभर पाक के झंडे पर वाहन दौड़ते रहे। शहर के प्रमुख बाजार गोल मार्केट में व्यापारियों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध किया। उन्होंने पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर बिछाकर पैंरों से रौंदा। इसके बाद झंडे को सड़क पर ही चिपका दिया। जिससे पूरे दिन बाजार में आने जाने वाले पैदल व वाहन चालक पाक झंडे पर वाहन दौड़ाकर उसे रौंदते रहे। वहीं व्यापारियों ने भारत का झंडा फहराया। व्यापारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों पर हमला कर अपनी कायरता दिखा...