लखनऊ, सितम्बर 16 -- स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में नागपुर में देशभर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यापारियों ने 'स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के अंतर्गत व्यापार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि देशभर में व्यापारी संगठन जनसंपर्क अभियान चलाकर स्वदेशी के लिए जागरूकता करेंगे। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान एवं यात्राएं आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दुकान पर स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की सूची चस्पा की जाएगी। प्रत्येक जनपद में स्वदेशी मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। आने वाले त्योहारों में नवरात्र दशहरा दीपावली में सिर्फ स्वदेशी ही खरीदा और बेचा जाएगा। ऑनलाइन की कमियों को दुरुस्त करने के लिए एक नियामक आयोग बनवाया जाए इसके लिए भी केंद्र सरकार से बात की जाए...